HTML PARAGRAPH
एचटीएमएल (HTML) का <p> element paragraph को परिभाषित करता हैं। इसका उदाहरण नीचे दिया जा रहा हैं।
ऊपर दिया कोड नीचे दिया हुआ वेब पेज निष्पादित करेगा।
Note:- ब्राउज़र खुद ब खुद (autmotically) paragraph के पहले और बाद में margin और whitespace add करता हैं।
HTML DISPLAY
paragraph के बारे में एक महत्वपूर्ण नोटिस जो आपको जानना जरुरी हैं। जब आप अपने टेक्स्ट एडिटर में एचटीएमएल (HTML) कोड में paragraphs को लिखते हैं। और आप इनके मध्य letter space और word space देते हैं तो ब्राउज़र उस whitespace को ignore करता हैं। आप extra space देकर output को नहीं बदल सकते हैं। जब आपका वेबपेज ब्राउज़र में लोड होता हैं। तो ये सारे whitespace को remove कर देता हैं।
DO NOT FORGET THE END TAG
यदि आप अपने कोड में end tag लगाना भूल जाते हैं या आप नहीं लगते हैं तो बहुत से ब्राउज़र आपके वेब पेज के कंटेंट को सही display करते हैं।
आपका एचटीएमएल (HTML) कोड आपके वेबपेज को बिना किसी error के सही तरीके से display कर रहा है। लेकिन कभी भी इस पर भरोसा न करे और हमेशा end tag का उपयोग करे।
HTML LINE BREAK USE <br/>
एचटीएमएल (HTML) का <br> element line break को परिभाषित करता हैं। जब बिना नयी लाइन शुरू किये किसी paragraph को लिखना हो तब हम <br/> टैग का उपयोग करते हैं। वो एलिमेंट्स जिनका कोई end tag नहीं होता , ऐसे एलिमेंट्स empty एलिमेंट्स कहलाते हैं। <br> भी एक empty एलिमेंट हैं। इसका उदाहरण नीचे दिया जा रहा हैं।
ऊपर दिया कोड नीचे दिया हुआ वेब पेज निष्पादित करेगा।
HTML <PRE> ELEMENT
एचटीएमएल (HTML) का <pre> element preformatted text को परिभाषित करता हैं। <pre> element के अंदर हम जो भी टेक्स्ट लिखते हैं वो एक fixed width (usually courier) की तरह display होता हैं। और यह एचटीएमएल (HTML) टेक्स्ट एडिटर में इस एलिमेंट के अंदर कंटेंट को लिखने पर टेक्स्ट वैसा ही display होगा जैसे आप चाहते है लिखना क्यूंकि <pre> element whitespace और line break को support करता हैं। इसका उदाहरण नीचे दिया जा रहा हैं।
ऊपर दिया कोड नीचे दिया हुआ वेब पेज निष्पादित करेगा।
No comments:
Post a Comment