HTML STYLES
एचटीएमएल (HTML) में तीन तरीके से हम किसी भी एचटीएमएल (HTML) Element को design कर सकते है। ये एचटीएमएल (HTML) का पहला तरीका और आसान तरीका हैं। जिसमे हम style Attribute की मदद से एचटीएमएल (HTML) के किसी भी Element को आसानी से design कर सकते है। इसे हम inline style भी बोलते हैं। एचटीएमएल (HTML) में Elements को design करने के दो तरीके ओर हैं जिसे हम आगे के पाठ में पढ़ेंगे। इसका उदाहरण नीचे दिया जा रहा हैं।
ऊपर दिया हुआ कोड नीचे दिया हुआ output show करेगा।
SYNTAX OF STYLE ATTRIBUTE
TAGNAME - वो एचटीएमएल (HTML) टैग और एलिमेंट जिसे आप डिज़ाइन करना चाहते हैं।
PROPERTY NAME - Property Name CSS की Property होती हैं।
VALUE NAME - Value CSS की property name की value होती हैं। जिसे हम कॉलन symbol लगाने के बाद लिखते हैं और value लिखने के बाद सेमि-कॉलन symbol लगाते हैं।
CONTENT - वो कंटेंट जिस पर आप style Attribute में दी गयी value का effect दिखेगा।
NOTE:- ध्यान दे , कि टैगनेम के भीतर ही style Attribute लिखा जाता हैं। और style Attribute लिखने के बाद, बराबर का symbol लगाने के बाद , double or single quotes के भीतर ही name:value; pair में property name , css value लिखी जाएगी। और name:value के बीच में हमेशा कॉलन symbol लिखा जायेगा और यदि आप double or single quotes के भीतर property name , css value नहीं लिखते हैं। तो ये आपके कोड का सही रिजल्ट नहीं दिखायेगा।
No comments:
Post a Comment