CODING FUN HINDI IS A WEBSITE TO LEARN WEB DEVELOPMENT IN HINDI
INTRODUCTION :
कोडिंग फन हिंदी एक वेब डेवलपमेंट वेबसाइट है| जिस पर आप वेब डिज़ाइन और वेब डेवलपमेंट से संबंधित सारे ट्यूटोरियल बेसिक से एडवांस हिंदी भाषा मे आसानी से सीख सकते है| यह वेबसाइट के माध्यम से प्रोग्रामिंग भाषा को आसान हिंदी शद्बों में आप को समझाने का प्रयास किया गया हैं| कहा जाता हैं अपनी मात्र भाषा में किसी भी चीज़ को समझाए तो वह आसानी से और जल्दी से, कम समय में हमे समझ आ जाती है|
WHAT IS OUR VISION ?
कोडिंग हिंदी वेबसाइट का उद्देश्य वेब डिज़ाइन और वेब डेवलपमेंट को हिंदी भाषा में सिखाने का प्रयास किया गया हैं | इस वेबसाइट के माध्यम से हम सभी विद्यार्थीओ को प्रोग्रामिंग भाषा की सभी जानकारी हिंदी में प्रदान करने का प्रयास किया गया हैं | वह विधार्थी जो वेब डेवलपमेंट और वेब डिज़ाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं | वह आसानी से इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अध्यन कर सकते हैं | इस वेबसाइट का प्रमुख उद्देश्य वेब डेवलपमेंट और वेब डिज़ाइन के सभी ट्यूटोरियल को बेसिक से एडवांस हिंदी में प्रदान करना हैं जिससे सभी विधार्थी बिना किसी समस्या के वेब डेवलपमेंट को आसानी से और सरल शब्दों में सीख सके |
WHAT TYPE OF LANGUAGES WILL WE LEARN ON THIS WEBSITE ?
HTML :- यह एक मार्कअप लैंग्वेज हैं | इसका उपयोग वेब पेजेस के स्ट्रक्चर को तैयार करने के लिए किया जाता हैं | तथा हम कह सकते है कि यह वेब डिज़ाइन को सीखने की पहेली भाषा और रूट लैंग्वेज हैं |
CSS :- सीएसएस का पूरा का पूरा नाम कासकेडिंग स्टाइल शीट हैं | इसका उपयोग एचटीएमएल द्वारा बनाये गए वेब पेज की डिज़ाइन, लेआउट और पोज़िशन को सेट करने के लिए किया हैं |
JAVASCRIPT :- यह एक प्रोग्रामिंग भाषा हैं | इस भाषा का उपयोग करके हम अपनी वेबसाइट के पेज को डायनामिक बना सकते हैं |
PHP :- यह एक ओपन सोर्स सर्वर साइड लैंग्वेज हैं | इसका उपयोग करके हम वेबसाइट के पेज को डायनामिक डिज़ाइन करने करने के साथ साथ यूजर के डेटा को भी स्टोर करवा सकते हैं | PHP का पूरा नाम पीएचपी हाइपर टेक्स्ट प्रीप्रोसेसर है|
NOTE :- इस में प्रोग्रामिंग से रिलेटेड और भाषाओं के ट्यूटोरियल आने वाले समय में पब्लिश किये जायेंगे |
ANY QUESTION REGARDING THE COURSE ?
अगर कोर्सेस के बारे मे आपका कोई सवाल हैं | तो आप कमैंट्स करके आपका सवाल पूछ सकते है| हम आपके सवाल का अवश्य जवाब देंगे | और अगर आप कोर्सेस के बारे मे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आपका सुझाव का हम आदर करते हैं | और अगर आप कोई नई लैंग्वेजेज सीखना चाहते है |
तो आप कमैंट्स करके बताये हम कोशिश करेंगे कि आप जो लैंग्वेजेज सीखना चाहते है उसके ट्यूटोरियल हम आपको हिंदी में प्रदान कर सके | वेबसाइट को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद |
Nice tutorial
ReplyDelete