HTML ATTRIBUTES
एचटीएमएल (HTML) Attributes का काम किसी भी एचटीएमएल (HTML) एलिमेंट्स अथवा किसी भी एचटीएमएल (HTML) टैग्स के बारे में अतिरिक्त सूचना (Additional Information) प्रदान करना हैं।
Characteristics of Attributes
- सभी एचटीएमएल (HTML) एलिमेंट्स के Attributes हो सकते हैं।
- Attributes का काम किसी भी एलिमेंट्स के बारे में उसकी अतिरिक्त विशेषता बतानाहैं।
- Attributes हमेशा स्टार्ट टैग (start tag or opening tag) के भीतर लिखे जाते हैं।
- Attributes हमेशा name = 'value' pairs में लिखे जाते हैं।
नीचे दिए हुए उदाहरण में आप देख सकते हैं। कि जो paragraph element की value "center" align attribute (<p align="center">) को दी गयी हैं वह paragraph के कंटेंट को horizontally center करना चाहिए।
<p> - <p> एक एचटीएमएल (HTML) एलिमेंट और start tag हैं।
attribute name - align एक attribute हैं। जिसे <p> एलिमेंट के start tag में लिखा जाता हैं।
value - value हमेशा double or single quotes में और attribute name के equal चिन्ह के बाद लिखी जाती हैं।
content - <p align="center">Your Content Here</p> आपका कंटेंट हमेशा एलिमेंट्स के start tag or end tag के मध्य लिखा जाता हैं। और end tag को start tag की तरह लिखने से पहले / forward slash लगाया जाता हैं।
</p> - यह एक end tag हैं। end tag इस प्रकार लिखा जाता हैं।
No comments:
Post a Comment