WHERE WE WRITE HTML CODE
एचटीएमएल (HTML) के कोड को लिखने के लिए हमे एक टेक्स्ट एडिटर की जरुरत होती हैं। यहाँ बहुत प्रकार के टेक्स्ट एडिटर मौजूद हैं जहाँ आप एचटीएमएल (HTML) के कोड को लिख सकते हैं। जैसे कि Notepad, Notepad++, Sublime Text, Atom आदि। आज के समय मे Notepad++ सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला टेक्स्ट एडिटर हैं पर आप अपनी सुविधा के अनुसार जो चाहे वो टेक्स्ट एडिटर उपयोग कर सकते हैं। हम सिफारिश करते हैं कि अगर आप वेब डिजाइनिंग को सीखना शुरू ही किया हैं तो आप Notepad अथवा Notepad++ का उपयोग करे। ये उपयोग करने मे बिलकुल आसान हैं।
HOW TO SAVE HTML FILE
एचटीएमएल (HTML) फाइल को सेव करने के लिए हम कीबोर्ड से CTRL + S प्रेस करके फाइल का नाम देकर और फाइल के नाम के बाद .html और .htm जो कि एचटीएमएल (HTML) फाइल का एक्सटेंशन हैं उसे लिखकर फाइल को सेव करते हैं।
NOTE:- .html और .htm इन दोनों की मदद से आप HTML FILE को सेव कर सकते हैं। ये आप पर निर्भर करता हैं। इनमे कुछ भी अंतर नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment