HTML COMMENTS
एचटीएमएल (HTML) comments source code को समझने योग्य बनाते हैं। एचटीएमएल (HTML) comments का उपयोग source code में comments देने के लिए किया जाता हैं। एचटीएमएल (HTML) comments हमारे source code के लिये बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। जब कभी भी हम अपने source code में edit and update करते हैं तो यह हमे हमारे source code को समझने में सहायता करता हैं। यह बताता हैं कि किस सोच के साथ हमने source code को लिखा था। अतः एचटीएमएल (HTML) comments हमारी सोच को source code में comments के रूप में लिखने के लिए उपयोग किया जाता हैं।
syntax of comments
ऊपर दिए syntax का उपयोग करके हम एचटीएमएल (HTML) के source code में comments डाल सकते हैं।
NOTE:- ध्यान दे, कि opening tag में (<) less than symbol से शुरू करते हैं और (!) exclamation (विस्मयादिबोधक चिन्ह ) का उपयोग के साथ hyphen symbol (-) को दो बार लगाएंगे और closing tag में hyphen symbol (-) को दो बार लगाकर greater than symbol (>) से closing tag को बंद करते हैं।
एचटीएमएल (HTML) comments का उदाहरण नीचे दिया जा रहा हैं।
ऊपर दिया कोड नीचे दिया हुआ वेब पेज output करेगा।
जैसा कि आप ऊपर दिए हुए output में देख सकते हैं कि केवल paragraph ही ब्राउज़र में display हो रहा हैं। एचटीएमएल (HTML) comments ब्राउज़र में display नहीं होते हैं। एचटीएमएल (HTML) comments आपके source code में comments डालने के लिए उपयोग किये जाते हैं।
No comments:
Post a Comment