Pages

HTML INTRODUCTION

एचटीएमएल (HTML) का पूरा नाम  हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज होता हैं। इस लैंग्वेज  का उपयोग  वेब पेजेस को बनाने के लिए किया जाता हैं। एचटीएमएल (HTML) के  पेजेस  की  संरचना मार्कअप द्वारा की जाती हैं।  जिस प्रकार स्क्रिप्टिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज का उपयोग करके हम उस पर फंक्शन और एक्शन परफॉर्म करवाते हैं।  उसी प्रकार एचटीएमएल (HTML) जो  एक मार्कअप लैंग्वेज हैं ये कंटेंट को पहचानने के लिए टैग्स का उपयोग करती हैं।  ब्राउज़र एचटीएमएल (HTML) के टैग्स को नहीं प्रदर्शित (दिखाता) करता है।  बल्कि एचटीएमएल (HTML) के टैग्स को उपयोग करके हमे पेज का कंटेंट प्रदर्शित (दिखाता) करता हैं। 

HTML TAGS 

एचटीएमएल (HTML)  टैग्स उनको कहते हैं जो कोण कोष्ठक (Angle Brackets) के भीतर लिखे जाते हैं।  

Syntax :- <tagname> </tagname> 

ऊपर दिए हुए  Syntax में <tagname> की जगह और कोण कोष्ठक (Angle Brackets) के भीतर ही  किसी भी एचटीएमएल (HTML) टैग का नाम लिखा जाता हैं और इसे हम एचटीएमएल (HTML) की भाषा में starting tag और opening tag भी कहंते हैं। 

एचटीएमएल (HTML) के starting tag और opening tag (<tagname>) की तरह ही हम closing tag  </tagname>  को लिखने  से पहले फ़ॉर्वर्ड स्लैश  का उपगोय करते  और टैग  का नाम लिखते हैं।  closing tag को end tag भी कहते हैं। और इसे उसी टैग से क्लोज करे जिस टैग से आपने इस टैग को शुरू किया था। 


एचटीएमएल (HTML) टैग्स हमेशा पेयर्स में  लिखे जाते है। 


Wrong syntax -   <p>.....</h1>
Correct syntax - <p>.....</p>

एचटीएमएल (HTML) टैग  का उदाहरण नीचे दिया गया हैं।
  
<p> <h1> <div> <span> आदि एचटीएमएल (HTML)  टैग्स  कहलाते हैं। 


HTML ELEMENTS

एचटीएमएल (HTML) एलिमेंट्स किसी भी टैगनेम के स्टार्ट होने से बंद होने तक को कहा जाता हैं तथा इसके मध्य कंटेंट होना आवश्यक हैं।  इसे एचटीएमएल (HTML) एलिमेंट्स कहा जाता हैं। एचटीएमएल (HTML) एलिमेंट्स का सिंटेक्स नीचे दिया गया हैं। 

Syntax :- <tagname> Your content between the tag </tagname> 

<p> This is a paragraph tag. </p>
<h1> This is the heading tag. </h1> 

HTML CAN BE FIRST LANGUAGE 

एचटीएमएल (HTML) किसी भी वेब प्रोफेशनलिस्ट के लिए फर्स्ट लैंग्वेज होती है जो वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलपिंग सीखना चाहता हैं। 

Modern Web Designing:-

1.] HTML
2.] CSS 
3.] JAVASCRIPT
4.] PHP 

No comments:

Post a Comment